हिंदी दिवस

14 सितंबर – 2020

भारत में, ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ प्रति वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में अपनाया गया था। तब से हर साल 14 सितंबर को भारत में और विदेशों में स्थित सभी केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

हिंदी भारत की आधिकारिक भाषा है। हिंदी भाषा सभी भारतीयों के बीच सौहार्द्र और एकता की भावना को जागृत करती है। भारतीय संविधान के अंतर्गत अनुच्छेद 343 के अनुसार हिंदी को भारतीय संघ की राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है। हिंदी दिवस के दिन हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम देश भर में आयोजित किए जाते हैं। यदि हमें आने वाली पीढ़ी के लिए हिंदी को बचाना है और हिंदी का अस्तित्व बनाए रखना है, तो हमें अधिक से अधिक हिंदी भाषा का प्रयोग करना होगा। और हिंदी बोलने में कभी भी हीनता का अनुभव नहीं करना होगा। गर्व के साथ हिंदी भाषा का प्रयोग करना होगा। साथ ही साथ अन्य भाषाओं को भी महत्व देना होगा परंतु हिंदी को हीन दृष्टि से कभी नहीं देखना होगा। “हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा” इस पंक्ति को साकार बनाना होगा।

एकता की जान है, हिन्दी देश की शान है ।
हिन्दी का सम्मान, देश का सम्मान है ।
हिन्दी का विकास, देश का विकास ।।
हिन्दी भारत माता की बिंदी । हिन्दी है मेरे हिन्द की धड़कन ।
हिन्दी अपनाओ, देश का मान बढाओ ।
हिन्दी-उर्दू भाई-भाई, संस्कृत-हिंदी दीदी-बहन
जो राष्ट्रप्रेमी हो, वह राष्ट्रभाषा प्रेमी हो ।
हिन्दी ही हिन्द का नारा है. प्रवाहित हिन्दी धारा है।